Facebook Page Kaise Banaye 2023 – पैसे कमाने वाला फेसबुक पेज बनाना सीखे
Facebook Page Kaise Banaye 2023 – फेसबुक पेज बनाना सीखे
आप लोग जानते है की फेसबुक पेज पर विडियो अपलोड करके महीनो का लाखों रूपये कमा सकते है लेकिन सबसे पहले आपको फेसबुक पेज बनाना पड़ता है फेसबुक पेज बनाने का सबसे अच्छा तरीका जिससे आपका फेसबुक पेज वाइरल होगा और आपके विडियो भी वाइरल होगा,तो इस आर्टिकल में हम जानते है सब कुछ चलिए फिर जानते है..
कितने फेसबुक पेज बना सकते है
ये सभी के दिमाक में रहता है की हम एक Facebook Account से कितने Facebook Page बना सकते है तो इसका जवाब है आप एक facebook Account से अनलिमिटेड फेसबुक पेज बना सकते है एक पेज पर अगर कोई प्रोब्लम आती है तो इससे आपके फेसबुक पेजों पर कोई परेशानी नहीं आनी है आप सभी पेजों से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको 5 हजार followers पुरे करने पड़ते है पेज बनाने से पहले आपको कुछ चीजो का ध्यान देना पड़ता है
Facebook Page Kaise Banaye
फेसबुक पेज बनाने से पहले आपका Facebook Account होना जरुरी है जिसे हम फेसबुक प्रोफाइल कहते है हम इसी से फेसबुक पेज बनायेंगे,निचे दिए हुए विडियो में आप फेसबुक पेज बना सकता है
ऊपर दिए हुए विडियो को देख कर आप फेसबुक पेज बनाना सिख सकते है इस विडियो में मैंने आपको सब कुछ प्रोफेशनल तरीके से सभी सेटिंग के बारे में बताया है,
फेसबुक पेज कैसे वाइरल करे
अगर आपका फेसबुक पेज वाइरल नहीं हो रहा है आपके फेसबुक पेज पर कोई भी विडियो वाइरल नही हो रहा है तो इसमें आपकी सबसे पड़ी गलती है वो है आपके फेसबुक पेज के केटेगरी आप जिस केटेगरी की विडियो डालते है वो केटेगरी आपको अपने पेज में डालनी होगी आप अपने पेज में 3 केटेगरी डाल सकते है पेज की केटेगरी कैसे डालते है वो विडियो आप निचे देख सकते है इस विडियो में मैंने आपको फेसबुक पेज में केटेगरी डालना बताया है
Facebook Video Kaise Viral Kare 2023
अगर आपकी फेसबुक विडियो वाइरल नहीं हो रही है और आप सब ट्रिक्स कर चुके है फिर भी आपकी फेसबुक विडियो पे कम view आते है तो आपको में कुछ चीजो के बारे में बताना चाहता हूँ वो आपको करनी होगी सबसे पहले आपको playstore से Creator Studio Application अपने मोबाइल में इंस्टोल करना होगा इस application में आपको अपने फेसबुक पेज की सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी, इस application से ही आपको अपनी फेसबुक विडियो अपलोड करनी होंगी ऊपर दिए हुए विडियो में मैंने आपको फेसबुक विडियो अपलोड करना बताया है
आपकी विडियो का सही डाईटल ही सब कुछ है आप मेरे youtube चैनल Tech Raghav पर फेसबुक के बारे में विडियो देख सकते है
Post a Comment