प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत कैसे करे || Pm Se Shikayat Kaise Kare
प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत कैसे करे || Pm Se Shikayat Kaise Kare
आज में आपको प्रूफ के साथ बताने वाला हूँ की प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करते है और प्रधानमंत्री से शिकायत करने पर क्या होता है आज के समय में हर किसी के पास अपनी समस्या हे लोगो को सरकारी काम कराने में बहुत प्रोब्लम का सामना करना पड़ता है कोई अधिकारी आपकी नहीं सुन रहा है आपका काम किसी सरकारी बाबू की वजह से रुका हुआ है सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के बाद भी आप उसका लाभ नहीं ले पा रहे है तो आपको ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने है आपको घर बैठें प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करते है वो हम आपको बताते है .....
प्रधानमंत्री को शिकायत कैसे कर सकते है
प्रधानमंत्री को शिकायत करने के बहुत तरीके है और हम आपको सब बताने वाले है
- प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत
- प्रधानमंत्री से पत्र द्वारा शिकायत
- प्रधानमंत्री से ईमेल द्वारा शिकायत
- पीएमओ कार्यालय में शिकायत
ये तरीके सबसे बेस्ट है बाकि तो दिल को उदास करने के तरीके है तो चलिए जानते है
प्रधानमत्री से ऑनलाइन शिकायत कैसे करे
सबसे बेस्ट तरीका है प्रधानमंत्री से शिकायत करने का 7 दिन में आपका दिल खुश हो जायेगा आपकी प्रोब्लम ख़त्म कर दी जाएगी PM Ko Shikayat Kaise Kare इसके लिए मैंने ये विडियो बनाया है विडियो देख कर आप आसानी से शिकायत कर सकते है
ऊपर दिए हुए विडियो में मैंने आपको बहुत आसान तरीका बताया है प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत करने का शिकायत करने के बाद आपके मोबाइल पर भी सभी जानकारी आपको मिलती रहेंगी 7 दिन में आपकी प्रोब्लम ख़त्म कर दी जाएगी प्रधानमंत्री की शिकायत की स्थिति कैसे चेक करते है वो आपको बताऊंगा निचे.
प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे
प्रधानमंत्री को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन पत्र लिख सकते है ऑनलाइन के बारे में ऊपर आपको बता चूका हूँ अब में आपको ऑफलाइन बता रहा हूँ
सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री के लिए एक पत्र लिखना होगा जैसे:----
सेवा में ,
माननीय प्रधानमंत्री जी
विषय:- यहाँ आप अपना विषय लिखिए
माननीय महोदय
मेरा नाम ..अपना नाम लिखे,पिता जी का नाम लिखें ) और मैं ....अपने शहर गाँव जिले का पूरा पता लिखे ) का रहने वाला हूँ. महोदय ...अब अपनी शिकायत लिखे) यहाँ आपकी जो समस्या हे उसे साफ़ भाषा में प्रधानमंत्री को लिखना है शिकायत लिखने के बाद आपको धन्यवाद लिखना है
धन्यवाद
दिनांक:----
आपके हस्ताक्षर .......
आपका नाम .......
आपका मोबाइल नंबर......
इस तरीके से आपको सबसे पहले अपनी शिकायत लिखनी है और इस पत्र को आपको प्रधानमंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली- 110011 पोस्ट द्वारा भेज दीजिये
Post a Comment