प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत कैसे करे || Pm Se Shikayat Kaise Kare

 प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत कैसे करे  || Pm Se Shikayat Kaise Kare 

आज में आपको प्रूफ के साथ बताने वाला हूँ की प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करते है और प्रधानमंत्री से शिकायत करने पर क्या होता है आज के समय में हर किसी के पास अपनी समस्या हे लोगो को सरकारी काम कराने में बहुत प्रोब्लम का सामना करना पड़ता है कोई अधिकारी आपकी नहीं सुन रहा है आपका काम किसी सरकारी बाबू की वजह से रुका हुआ है सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के बाद भी आप उसका लाभ नहीं ले पा रहे है तो आपको ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने है आपको घर बैठें प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करते है वो हम आपको बताते है .....

india give

प्रधानमंत्री को शिकायत कैसे कर सकते है 

प्रधानमंत्री को शिकायत करने के बहुत तरीके है और हम आपको सब बताने वाले है 

  1. प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत 
  2. प्रधानमंत्री से पत्र द्वारा शिकायत 
  3. प्रधानमंत्री से ईमेल द्वारा शिकायत  
  4. पीएमओ कार्यालय में शिकायत  

ये तरीके सबसे बेस्ट है बाकि तो दिल को उदास करने के तरीके है तो चलिए जानते है 

प्रधानमत्री से ऑनलाइन शिकायत कैसे करे 

सबसे बेस्ट तरीका है प्रधानमंत्री से शिकायत करने का 7 दिन में आपका दिल खुश हो जायेगा आपकी प्रोब्लम ख़त्म कर दी जाएगी PM Ko Shikayat Kaise Kare इसके लिए मैंने ये विडियो बनाया है विडियो देख कर आप आसानी से शिकायत कर सकते है 

ऊपर दिए हुए विडियो में मैंने आपको बहुत आसान तरीका बताया है प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत करने का शिकायत करने के बाद आपके मोबाइल पर भी सभी जानकारी आपको मिलती रहेंगी 7 दिन में आपकी प्रोब्लम ख़त्म कर दी जाएगी प्रधानमंत्री की शिकायत की स्थिति कैसे चेक करते है वो आपको बताऊंगा निचे.

प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे 

प्रधानमंत्री को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन पत्र लिख सकते है ऑनलाइन के बारे में ऊपर आपको बता चूका हूँ अब में आपको ऑफलाइन बता रहा हूँ 

सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री के लिए एक पत्र लिखना होगा जैसे:----

सेवा में ,

माननीय प्रधानमंत्री जी 

विषय:- यहाँ आप अपना विषय लिखिए 

माननीय महोदय 

मेरा नाम ..अपना नाम लिखे,पिता जी का नाम लिखें ) और मैं ....अपने शहर गाँव जिले का पूरा पता लिखे ) का रहने वाला हूँ. महोदय ...अब अपनी शिकायत लिखे) यहाँ आपकी जो समस्या हे उसे साफ़ भाषा में प्रधानमंत्री को लिखना है शिकायत लिखने के बाद आपको धन्यवाद लिखना है 

                                     धन्यवाद 

दिनांक:----

आपके हस्ताक्षर    .......  

आपका नाम         .......

आपका मोबाइल नंबर......

इस तरीके से आपको सबसे पहले अपनी शिकायत लिखनी है और इस पत्र को आपको प्रधानमंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली- 110011 पोस्ट द्वारा भेज दीजिये 

 प्रधानमंत्री की शिकायत की स्थिति कैसे चेक करते है 

अगर आपने प्रधानमंत्री जी को ऑनलाइन शिकायत की है और आप उसकी स्थिति  चेक करना चाहते है तो इसके लिए बहुत आसान तरीका है आपको ऊपर दिए हुए विडियो में मैंने शिकायत करके दिखाया था मेरा आधार कार्ड एक साल से पेंडिंग में था और शिकायत करने के बाद क्या हुआ वो आप निचे दिए हुए विडियो में देख सकते है...
ऊपर दिए हुए विडियो को देख कर आप जान जायेंगे की आपकी एक शिकायत क्या कर सकती है 

प्रधानमंत्री का मोबाइल नंबर क्या है 

बहुत लोग सोचते है की प्रधानमंत्री का कोई पर्सनल नंबर है तो क्या है प्रधानमंत्री का नंबर तो नहीं मिल सकता लेकिन आपको पीएमओ का मोबाइल नंबर क्या है वो पता चल सकता  
नंबर 011-23386447 पर डायल करके भी प्रधानमंत्री को भेजे गए अपने पत्रों की स्थिति के बारे में फोन से पूछताछ कर सकते हैं तो जो तरीका मैंने आपको बताया है वही सही है 

आपके सवाल 

सवाल:- पीएमओ ऑफिस की ई-मेल आईडी क्या है
जवाब :- पीएमओ ऑफिस की कोई भी ईमेल आईडी नहीं है 

सवाल:- पीएमओ शिकायत पोर्टल क्या है 
जवाब:- CPGRAMS-Home (pgportal.gov.in) है 

सवाल:- नरेंद्र मोदी जी की ईमेल आईडी क्या है 
जवाब:- नरेन्द्र मोदी की कोई भी ईमेल आईडी नहीं है 

सवाल:- प्रधानमंत्री शिकायत व्हाट्सएप नंबर
जवाब:-प्रधानमंत्री जी का कोई भी whatsapp नंबर नहीं है 


No comments

Powered by Blogger.