अपने गांव/शहर का Pin Code कैसे पता करें || Pin Code Kaise Pata Kare

अपने गाँव या शहर का पिन कोड कैसे पता करे 

अगर आप भारत में किसी भी शहर का पिन कोड पता करना चाहते है तो सबसे आसान तरीका आप लोगो को बताने वाला हूँ आप शहर में रहते हो या गाँव में आप एक क्लिक में अपने गाँव या एरिया का पिन कोड कैसे पता करे तो चलिए जानते है (Find Area PIN Codeपिन कोड के बारे में..


पिन कोड नंबर क्या है

पिन कोड का मतलब होता है पोस्टल इंडेक्स नंबर.हमारे भारत देश में पिन कोड का जन्म 15 अगस्त 1972 में हुआ,6 अंको का पिन कोड आपकी जगह की पूरी जानकारी रखता है एक पिन कोड ही आपको आपके शहर गाँव तक सीधे सीधे पहुंचा देता है आपका पत्र भारत देश के किस राज्य में जाना है ये पिन कोड को पहला अंक देख के ही पता चल जाता है  PIN CODE क्या होता है ये आपको पता चल गया होगा 

पिन कोड नंबर का मतलब क्या होता है 

पिन कोड में 6 अंक होते है और हर एक अंक का मतलब होता है जिसमे सबसे पहले नंबर का मतलब राज्य होता है और दुसरे,तीसरे का मतलब जहाँ डाक पहुंचना है बचे हुए 3 कोड का मतलब है उस डाक घर का जहाँ आपका पत्र पहुंचना है वहाँ से डाकिया पत्र आपके पास पहुंचा देता है पिन कोड कैसे पता करे ये आपको जानना बहुत जरुरी है  

पिन कोड के पहले नंबर का मतलब 

पिन कोड में पहला नंबर सबसे मजेदार होता है पहले नंबर से ही पता चल जाता है वो किस राज्य का है जैसे नंबर 1 दिल्ली,हरयाणा,हिमाचल,पंजाब,कश्मीर का है और नंबर 2 उत्तर प्रदेश और नंबर 3 राजस्थान,गुजरात और नंबर 4 महाराष्ट्र मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का है 5 नंबर कर्नाटक,आंध्र प्रदेश का है। 6 नंबर केरल,तमिलनाडु का 7 नंबर ओडिशा,पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत का 8 नंबर बिहार, झारखंड का है। जबकि 9 नंबर हमारे देश की आर्मी  लिए आरक्षित है।

एरिया का पिन कोड कैसे पता करे ( Pin Code Kaise Pta Kare )

मैंने आपको पहले ही बता दिया था की में आपको ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जो आपको अभी तक किसी में नहीं बताया होगा आप एक क्लिक में अपने एरिया का पिन कोड पता कर सकते है ( Find Pin Code ) जिस जगह आप खड़े होंगे आप उस जगह का पिन कोड अपने मोबाइल से पता कर सकते है वो है आपका गूगल मेप इसकी सहायता से आप कैसे पता करेंगे उसके लिए आप निचे दिया हुआ विडियो देख सकते है 
ऊपर दिए हुए विडियो को देख कर आप बहुत आसान तरीके से अपने गाँव या शहर का पिन कोड पता कर सकते है मेप के तरीके से आप जिस जगह खड़े होंगे आपको उस जगह का पिन कोड पता चल जायेगा मेप में आप जिस जगह का नाम सर्च करेंगे आपको उस जगह का पिन कोड पता चल जायेगा 
तो इससे आसान तरीका नहीं है कोई भी पिन कोड खोजने का 

पिन कोड सर्च करके पता करे (Find Area PIN Code )

आप गूगल पे सर्च करे पिन कोड सर्च इसके बाद आपको स्टेट डालना होगा अपने जिले का नाम डालना होगा फिर शहर या गाँव का नाम डालना होगा तब आपको पता चलेगा आपके पिन कोड के बारे में तो आपको पहला वाला तरीका सबसे अच्छा लगेगा ये में जनता हूँ 

पिन कोड सूची ( Find Pin Code )

अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे पिन कोड सूची तो आपके सामने लिस्ट आ जाएगी आपको उसमे सर्च करना पड़ेगा लेकिन पिन कोड सूची में आप सर्च करने पर ही परेशान हो जायेंगे 



No comments

Powered by Blogger.